शिल्पा शिरोडकर ने गुजरात के अंबाजी माता शक्तिपीठ मंदिर में की पूजा-अर्चना, फिल्म ''जटाधारा'' के लिए लिया आशीर्वाद

Thursday, Mar 27, 2025-01:50 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जटाधारा को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में इस फिल्म की ज्यादा से ज्याद सफलता हासिल करने के लिए एक्ट्रेस जगह जगह माथे टेक रही हैं और भगवान का आशीर्वाद ले रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में शिल्पा ने गुजरात के प्रसिद्ध अंबाजी माता शक्तिपीठ मंदिर के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।

Preview

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस यात्रा के अनुभवों को शेयर करते हुए मंदिर की तस्वीरें शेयर की।

Preview

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस मंदिर परिसर में अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं और मां की भक्ति के रंग में रंगी दिख रही हैं। वो दोनों हाथ जोड़ मंदिर में नतमस्तक होती नजर आ रही हैं और एक तस्वीर में पुजारी के पास बैठ हाथ में धागा बंधवाती दिख रही हैं। इस दौरान शिल्पा मल्टीकलर कुर्ते के साथ लाल दुपट्टा लिए खूबसूरत लग रही हैं।

Preview
इन तस्वीरों को शेयर कर शिल्पा शिरोडकर ने कैप्शन में लिखा- ''गुजरात में अंबाजी माता शक्तिपीठ मंदिर के दर्शन करके मैं बहुत धन्य हो गई। यह एक खूबसूरत एहसास था, जो सकारात्मकता और दिव्यता से भरा हुआ था। #जटाधारा एक ऐसी फिल्म है जो वाकई खास है और एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी!'

Preview


फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

 

बता दें, ‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। इसे अक्षय केजरीवाल, कुसुम अरोड़ा के साथ-साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सागर अंब्रे ने सह-निर्मित किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आएंगी।


 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News