फैन को थप्पड़ मारने के बाद 9 साल कानूनी झंझटों में फंसा रहा यह एक्टर, बोला- अकेले ही वह सब...

Tuesday, Mar 11, 2025-04:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा 90 के दशक में अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी आज भी कायम है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के एक कठिन समय के बारे में खुलासा किया। गोविंदा ने बताया कि 2008 में उन्होंने एक फैन को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन्हें नौ साल तक लंबी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ा।

गोविंदा का मुश्किल समय

2008 में, गोविंदा अपनी फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक फैन, संतोष, जो गोविंदा का बड़ा प्रशंसक था, सेट पर मौजूद था। संतोष ने खुद को गोविंदा का हार्डकोर फैन बताया और सेट पर उनके पास पहुंचने की कोशिश की। इस बीच कुछ विवाद हुआ और गुस्से में आकर गोविंदा ने संतोष को थप्पड़ मार दिया।

PunjabKesari

इस घटना के बाद गोविंदा कानूनी मुसीबत में फंस गए और उन्हें अदालत के चक्कर लगाने पड़े। इस पूरे मामले में उन्हें किसी का भी सपोर्ट नहीं मिला, और गोविंदा ने हाल ही में स्वीकार किया कि उस कठिन समय में वह अकेले थे।

नहीं मिला नहीं मिला कोई सपोर्ट 

गोविंदा ने अभिनेता मुकेश खन्ना से बातचीत के दौरान इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद उन्हें किसी का भी समर्थन नहीं मिला। गोविंदा ने कहा, 'मैंने संतोष के खिलाफ अदालत में सबूत पेश किए थे, लेकिन महिलाएं मुझसे कह रही थीं कि वह एक अच्छा इंसान है, प्लीज उसके साथ कुछ गलत न करें। इस पूरे समय में मुझे किसी का साथ नहीं मिला, और मुझे अकेले ही वह सब झेलना पड़ा।'

गोविंदा ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं का इंसान पर गहरा असर पड़ता है, और इससे आत्मविश्वास को चोट लगती है। वह खुद को अकेला और असुरक्षित महसूस करने लगे थे, हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी उस समय बहुत ऊंची थी।

PunjabKesari

फैन के लिए था यह हमला शॉकिंग

संतोष, जिन्होंने गोविंदा को अपना आदर्श माना था, इस घटना से पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वह जिस अभिनेता को भगवान मानते थे, वही उन्हें मार सकता है। संतोष ने कहा, 'कल्पना करें कि आप जिस व्यक्ति को भगवान मानते हैं, वही आपको थप्पड़ मारे, यह इमोशनल रूप से बहुत बड़ा आघात था।'

गोविंदा और संतोष के बीच यह घटना कानूनी लड़ाई का कारण बनी, जो लगभग नौ साल तक चली। गोविंदा ने बताया कि इस मुश्किल समय में उन्होंने खुद को अकेला महसूस किया, और यह अनुभव उनके लिए बहुत दर्दनाक था।

PunjabKesari

गोविंदा की नौ साल की कानूनी लड़ाई

गोविंदा ने अपनी कानूनी लड़ाई के बारे में बताया कि वह समय उनके लिए बहुत कठिन था। हालांकि, अंत में यह मामला हल हुआ, लेकिन गोविंदा ने स्वीकार किया कि इस अनुभव ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और वह इस कठिन दौर को कभी नहीं भूल पाएंगे।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News