70 साल के हुए अनुपम खेर: ''जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में..गंगा घाट पर मां-भाई संग एक्टर ने की पूजा
Friday, Mar 07, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज 7 मार्च को 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक शाम पहले वह अपनी मां दुलारी और भाई राजू खेर के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की।
इसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। वीडियो में वह ह अपनी मां और भाई के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा- 'जन्मदिन से एक दिन पहले मां गंगा के आंचल में।'
काम की बात करें तो अनुपम फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे जो इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर है। इंदिरा आईवीएफ, फर्टिलिटी क्लीनिकों की एक नेशनलवाइड चैन है।