क्या अब किराए के घर में रहेंगे शाहरुख खान? कानूनी विवाद में फंसा मन्नत, जानिए क्या है पूरा मामला

Tuesday, Mar 11, 2025-03:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आलीशान घर 'मन्नत' उनके फैंस के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। लोग अक्सर मन्नत के बाहर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते हैं और अपने पसंदीदा सितारे को देखने के लिए इस घर के आसपास आते हैं। अब शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने घर को और भी शानदार बनाने के लिए इसे रेनोवेट करने का फैसला किया है। हालांकि, इस फैसले के बाद मन्नत कानूनी विवाद में फंस गया है।

मन्नत है एक ग्रेड III हेरीटेज स्ट्रक्चर

मन्नत को 'ग्रेड III हेरीटेज स्ट्रक्चर' की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि शाहरुख खान को इस घर में कोई भी संरचनात्मक बदलाव करने से पहले स्थानीय प्राधिकरण से इजाजत लेनी होगी। यह घर महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) के अधीन आता है।

PunjabKesari

संतोष दौंडकर ने उठाए सवाल

सोशल एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) से मन्नत के रेनोवेशन के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शाहरुख खान और महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने कोस्टल रेगुलेशन जोन से अनुमति लिए बिना मन्नत में रेनोवेशन किया है। संतोष दौंडकर ने NGT से यह मामला उठाया और इसपर कार्रवाई की मांग की।

NGT ने मांगे सबूत

NGT ने संतोष दौंडकर से आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। NGT की न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और एक्सपर्ट मेंबर विजय कुलकर्णी की समिति ने कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो संबंधित प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समिति ने यह भी कहा कि संतोष दौंडकर को चार हफ्तों के अंदर मामले के सबूत पेश करने होंगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मामला खारिज भी हो सकता है।

शाहरुख खान का रेनोवेशन प्लान

शाहरुख खान अपने मन्नत बंगले में दो और मंजिलें जोड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न इजाजतों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस रेनोवेशन को सही तरीके से किया जा सके। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ मई तक जैकी भगनानी के किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकते हैं, ताकि रेनोवेशन का काम आराम से किया जा सके।

PunjabKesari

क्या होंगे अगले कदम? 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान के इस बड़े रेनोवेशन प्लान में कानूनी अड़चनों का क्या असर पड़ता है और इस मामले की सुनवाई में क्या नया मोड़ आता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News