नातिन के जन्म की खुशी से फूले नहीं समा रहे नाना Sunil Shetty, बेटी-दामाद की पोस्ट पर किया ये कमेंट
Tuesday, Mar 25, 2025-12:49 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इस जोड़े ने अपनी नन्ही सी बेटी के जन्म की खबर दी है। अथिया और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी बेटी के आगमन की जानकारी दी, जिसके बाद फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अथिया और केएल राहुल ने अपनी बेटी के जन्म की खुशी में एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'Blessed With A Baby Girl 24.03.2025, Athiya And Rahul' इस पोस्ट के बाद, सुनील शेट्टी, जो अब नाना बन गए हैं, ने भी इस पोस्ट पर अपने प्यार और आशीर्वाद का इजहार किया। उन्होंने अपनी नन्ही नातिन को बुरी नज़र से बचाने के लिए ब्लैक हार्ट और इविल आई इमोजी के साथ दिल छूने वाला कमेंट किया। सुनील शेट्टी बेहद खुश और इमोशनल नजर आए।
बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
अथिया और केएल राहुल के पेरेंट्स बनने पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी। कियारा आडवाणी, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं, ने कपल की पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी भेजा। वहीं, कृति सेनन ने लिखा, 'ओमजी!!! आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां!" सोनाक्षी सिन्हा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'ओमजी येय्य्य्य!!!! आप दोनों को बधाई! एक प्यारी सी बेबी को पाकर आप बहुत लकी हो।' इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, इलियाना डिक्रूज, परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा और कई अन्य सेलेब्स ने भी नवजात बेटी के लिए अपने शुभकामनाएं दीं।
केएल राहुल ने मैच छोड़ा और पहुंचे मुंबई
इस खुशी के इस पल में केएल राहुल ने IPL मैच मिस किया और अपनी पत्नी और बेटी के पास मुंबई पहुंच गए। वह इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेल रहे थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए शुरुआती मैच को छोड़कर मुंबई आ गए थे ताकि वह अपनी नन्ही बेटी के साथ समय बिता सकें।
कब हुई थी अथिया और केएल राहुल की शादी
अथिया और केएल राहुल ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जनवरी 2023 में शादी की थी। इस खुशी के मौके पर फैंस और परिवार की तरफ से बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।