कई झमेलों के बीच उलझीं शिल्पा शेट्टी ने नया रेस्टोरेंट खोलने का किया ऐलान, कहा-दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं
Thursday, Dec 18, 2025-04:58 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। कभी 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला तो कभी उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर। इन सब मुसीबतों को परे रख अब हाल ही में शिल्पा ने नया रेस्टोरेंट की खोलने का ऐलान दिया है। उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी हैरान है और उन्हें नए रेस्तरां के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।

नए रेस्टोरेंट की घोषणा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं, किचन में हलचल है, और अम्मा ने आधिकारिक तौर पर हां कह दिया। 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक खुला रहेगा, सीधे अंदर आएं, कोई रिजर्वेशन नहीं।'
वीडियो में वह कह रही है कि यह इंतजार के लायक होगा। यह मेरी जड़ों और कम्फर्ट फूड को समर्पित है, जो मुझे घर की याद दिलाता है। रेस्टोरेंट में बैस्टियन के सभी फेवरेट डिश यहां आपको मिलेंगे।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के नए रेस्टोरेंट का नाम 'अम्माकाई' है।
बैस्टियन रेस्टोरेंट पर पड़ी थी आईटी की रेड
बता दें, बीते बुधवार, 17 दिसंबर को आयकर विभाग ने शिल्पा शेट्टी मुंबई के दादर इलाके में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’ पर छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की एक टीम सुबह दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पहुंची थी, जहां कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चला था। हालांकि, रेड के बाद आयकर विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
