बहुत अच्छा लगा....सौतेले बेटे सनी देओल की फिल्म ''जाट'' पर बोलीं हेमा मालिन, भाई की सक्सेस से खुश हुईं ईशा

Saturday, Apr 12, 2025-11:11 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों और फैंस दोनों से ही शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। इतना ही नहीं सनी की सौतेली मां और दिग्गज स्टार 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी की नई फिल्म 'जाट' को लेकर बेहद गर्व और खुशी का इजहार किया।

PunjabKesari

 

दरअसल, हेमा और उनकी बेटी ईशा देओल को हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में देखा गया जहां उन्होंने जाट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात की। हेमा मालिनी ने कहा- 'मैंने सुना है कि इसकी ओपनिंग बहुत बड़े बंपर के साथ हुई है। बहुत अच्छा लग रहा है, लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म बहुत अच्छी है, ऐसा मुझे विश्वास है।'

PunjabKesari

 

बहन ईशा देओल ने भी की भाई की तारीफ

फिल्म के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा-'मैं बहुत खुश हूं। यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। लोगो का प्यार है उनके लिए इतना इसलिए मुझे खुशी है कि फिल्म ने बड़ी शुरुआत की है। उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए हमेशा।'

PunjabKesari

 

बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 7 करोड़ कमाए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News