Ground Zero Teaser: 70 शहीद और बिना चेहरे के दुश्मन..इमरान दिखाएंगे कश्मीर की सच्ची घटना,कहा- ''पहरेदारी बहुत हुई, अब प्रहार होगा''
Friday, Mar 28, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज हो गया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये फिल्म साल 2001 में कश्मीर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया। इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं इमरान हाशमी,जो BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं।
'ग्राउंड जीरो' का टीजर बिना वक्त गंवाए दर्शकों को एक खुफिया युद्ध, लगातार बढ़ते खतरे और एक अनजान दुश्मन की दुनिया में ले जाता है।ये ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए इतना अहम था कि इसे बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है। धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त रणनीति और 2001 के कश्मीर संघर्ष की झलक है। टीजर एक्साइटमेंट ही नहीं बढ़ाता बल्कि हिम्मत, हौसले और कुर्बानी की एक अनदेखी कहानी की झलक भी देता है।
फिल्म की बात करें तो इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने बनाया है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। समें इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना, राहुल वोहरा नजर आएंगे। 'लक्ष्य' बनाने वाले प्रोड्यूसर्स की ये थ्रिलर 25 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में धमाका करने वाली है।