चेहरे पर उदासी...पिता की प्रेयर मीट में इस हालात में दिखे अयान मुखर्जी, रणबीर-विक्की समेत ये स्टार्स भी पहुंचे
Wednesday, Mar 19, 2025-10:03 AM (IST)

मुबंई: बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने होली के दिन अपने पिता देब मुखर्जी को खो दिया। इस दुख की घड़ी में उनके करीबी दोस्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अयान का हर कदम साथ दिया।
वहीं मंगलवार को मुंबई में देब मुखर्जी की प्रेयर मीट रखी जिसमें बी-टाउन के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
एक्टर अनुपम खेर
विक्की कौशल
आदित्य रॉय कपूर

अर्जुन बिजलानी

रणबीर कपूर
डायरेक्टर इम्तियाज अली
इस दौरान अयान मुखर्जी ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे कठिन समय में उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। प्रार्थना सभा से पहले उन्होंने लोगों से कहा कि हमारे पास जगह नहीं है, हमने शोक रखे हैं। अगर फोटोग्राफर आएंगे, तो आवाज होगी, और वहां जगह भी नहीं है। कृपया, आज के लिए रहने दो। कृपया समझें।