पुण्यतिथि के मौके पर जानें कैसे संगीत के शहंशाह बने गुलशन कुमार

Sunday, Aug 12, 2018-02:00 PM (IST)

मुंबई: संगीत की दुनिया में टी-सीरीज नाम से तहलका मचाने वाले गुलशन कुमार की आज 21वीं पुण्यतिथि है। साल 1997 में इसी दिन मंदिर के बाहर पेशेवर अपराधी ने उन्हें गोली मार दी थी। गुलशन का जन्म एक पंजाबी परिवार में साल 1956 में दिल्ली में हुआ था। दिल्ली के मशहूर इलाके दरिया गंज में उनके पिता की एक जूस की दुकान थी जहां गुलशन उनका साथ देते थे। गुलशन ने दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से स्नातक की डिग्री भी हासिल की थी। 

 

PunjabKesari


लेकिन गुलशन इस काम से ऊब गए थे। ऐसे में एक दिन उनके पिता चंद्रभान ने एक दुकान और कर ली जिसमें सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड कर बेचे जाते थे। बस यहीं से गुलशन ने अपने करियर को हवा देना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गुलशन ने सुपर कैसेट्स के नाम से पहचान बना ली। इसके बाद तो गुलशन ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्रोड्क्शन कंपनी भी खोली। धीरे-धीरे वह भक्ति गीत और भजन गाने के चलते लोगों के दिल में जगह बना बैठे। गुलशन ने बढ़ते व्यापार को देख आर्थिक और फिल्मी नगरी मुंबई में कदम रखना मुनासिब समझा।

 

PunjabKesari

 

मुंबई जाने के बाद गुलशन ने तकरीबन 15 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस की जिनमें एक फिल्म 'बेवफा सनम' को उन्होंने डायरेक्ट भी किया। उनकी पहली प्रोड्यूस की गई फिल्म साल 1989 में आई 'लाल दुपट्टा मलमल का' थी। लेकिन उन्हें असल पहचान साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से मिली। इस फिल्म के गीत आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं। 

 

PunjabKesari

 

बेहद कम समय में ही ‘टी-सीरीज’ ने संगीत की दुनिया में अपनी धाक जमा ली थी। बता दें कि कंपनी ने ही सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार शानू जैसे उभरते हुए सिंगर्स को नये मुकाम तक पहुंचाया था। जब गुलशन की हत्या हुई तो उससे पहले ही वह म्यूजिक की दुनिया के इंटरनेशनल ब्रान्ड बन चुके थे। फिर टी-सीरीज का नाम टॉप म्यूजिक कंपनियों में भी होने लगा। शायद ही आपको पता हो कि आज टी-सीरीज भारतीय संगीत बाजार में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा शेयर पर कंट्रोल रखती है। उनका टर्नओवर 4.2 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है और 24 देशों के साथ-साथ 6 महाद्वीप में भी उनका व्यापार फैला हुआ है। जहां तक सवाल भारत का है तो बता दें यहां टी-सीरीज का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसमें 2500 से भी ज्यादा डीलर्स शामिल हैं। 

 

PunjabKesari


Dr.Kumar Ganeshe

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News