पिता सुनील की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, तस्वीरें शेयर कर बोले- आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि यह भी सिखाया..

Sunday, May 25, 2025-05:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज काफी भावुक हैं, क्योंकि आज उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि है। इस मौके पर एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और दिल की बात फैंस के साथ शेयर की है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)


शेयर की गई इन तस्वीरों में संजय दत्त अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त के पास बैठकर मुस्कुरा रहे हैं। यह तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी तस्वीर उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. की यादगार झलक है।

 

संजय दत्त ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि मुझे यह भी सिखाया है कि जब जीवन कठिन हो जाए तो कैसे डटकर खड़ा होना है। पापा, आपसे बहुत प्यार करता हूं। हर दिन आपकी याद आती है।
एक्टर के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News