गुरु रंधावा का न्यू सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

Wednesday, Jul 25, 2018-02:27 AM (IST)

गुरु रंधावा का नया गाना (Guru Randhawa New Song) आजा नी आजा (Aaja Ni Aaja) यूट्यूब के सोशल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का नाम सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज कल उनका नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर है। हाल ही में गुरु रंधावा के न्यू सॉन्ग के रिलीज होने के सिर्फ 48 घंटे के भीतर यह गाना अब 55 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। फिलहाल यह गाना पंजाबी फिल्म मर गये ओए लोको का है। इस फिल्म में पंजाब के सुपरस्टार एक्टर गिप्पी ग्रेवाल हैं। इस गाने में उनके साथ सपना पब्बी हैं, जो एक ब्रिटिश एक्ट्रैस और मॉडल के तौर पर पहचानी जाती हैं। गुरु रंधावा का नया सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर हिट हो गया है।  

 

 गुरु रंधावा के न्यू सॉन्ग आजा नी आजा की वीडियो :-

गौरतलब है कि रंधावा का न्यू सॉन्ग यूट्यूब पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस गाने में कोई तड़का नहीं, लेकिन हीरो-हीरोइन के बीच रोमांटिक सीन देखे जा सकते हैं। 


Arjun Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News