कीचड़ से लिपटी एक्ट्रैस ने खिंचवाई न्यूड तस्वीरें, डालें एक नजर

Monday, Sep 11, 2017-05:02 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री गुनेयथ पाल्टो ने हाल ही में पत्रिका के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया है। उनकी तस्वीर को कवर शूट के लिए क्लिक किया गया है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि पत्रिका ने अपना पहला अंक निकाला है और इस मुद्दे के कवर पर हॉलीवुड की अभिनेत्री गुनेयथ पाल्टो को अवसर दिया है। मैगज़ीन कवर पेज गुनेयथ कीचड़ में लिपटी दिखाई दे रही है। 

PunjabKesari

हम आपको बताते हैं कि यह 'गुप' के नाम से एक्ट्रैस की लाइफस्टाइल कंपनी है और जिसके तहत इस पत्रिका को सामने लाया गया है। यह उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय Guyanet Palter अमेरिकी स्टार है 'वे सेवन' (1995), 'ए परफेक्ट डेड' (1998) इसके अलावा यह आयरनमैन श्रृंखला का भी हिस्सा रही हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News