‘दूल्हे राजा'' के 27 साल पूरे होने का रवीना टंडन ने यूं मनाया जश्न, शेयर की गोविंदा संग पुरानी तस्वीरें

Friday, Jul 11, 2025-02:22 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा' की रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। 10 वर्ष पूरे होने पर एक्ट्रेस बेहद खुश दिखीं और इस मौके पर उन्होंने फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करके पुरानी यादें ताजा की। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैंस इसे खूब लाइक कर रहे हैं।

SnapInsta

 

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया हैंडल ‘इंस्टाग्राम' पर गोविंदा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनकी फिल्मी सीन से लेकर रियल में साथ होने की झलक देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘दूल्हे राजा' के 27 साल पूरे!!!! मस्ती, मस्ती और केवल मस्ती। हरमेश जी, कादर भाई और इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों की याद आती है। ''

SnapInsta

बता दें, रवीना टंडन और गोविंदा स्टारर ‘दूल्हे राजा' 10 जुलाई 1998 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म मेंकादर खान, जॉनी लीवर और मोहनीश बहल भी अहम भूमिका में नजर आए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News