Omg! ग्विनिथ का PHOTOSHOOT हो रहा वायरल, एेसे दिए पोज

Friday, Oct 28, 2016-05:30 PM (IST)

लॉस एंजलिस: हॉलीवुड एक्ट्रैस ग्विनिथ पाल्ट्रो द्वारा करवाए गए फोटोशूट की कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। उन्होंने 'Harper’s Bazaar' मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। ये मैगजीन का नवंबर मंथ का इश्यू है। सभी फोटोज में उनका सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है। इस मैगजीन की कवर गर्ल भी बनी हैं।

अापको बता दें कि 44 साल की ग्विनिथ ने मैगजीन के लिए फोटोज एक सुपर मार्केट में शॉपिंग करते हुए क्लिक करवाए हैं। वे फोटोज में ब्लैक कलर के आउटफिट्स में शॉपिंग करती दिख रही हैं। किसी फोटो में वे सुपर मार्केट में बैठी नजर आ रही हैं तो किसी फोटो में वे शापिंग करतीं दिख रही हैं। उन्होंने शूट के लिए अलग-अलग पोज भी दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News