लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

Sunday, Aug 31, 2025-05:51 PM (IST)

 लॉस एंजेलिस. मशहूर मॉडल और एंटरप्रेन्योर हेली बीबर शनिवार को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां वह दमदार स्टाइल और फिटनेस के साथ नजर आईं। 28 साल की हेली ने अपने पिलाटेज से टोन हुए फिगर को ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया, जिसे देखकर फैन्स एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो इस दौरान हेली ने एक क्लिंगिंग ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग ब्लैक लेगिंग्स पहनी। इसके साथ उन्होंने रेड न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल कैप लगाई, जो उनके लुक को एक स्मार्ट टच दे रही थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने पैरों में SKYLRK ब्रांड की पर्पल और पिंक स्लाइड्स पहनी, जो उनके कैजुअल लुक को और भी कंफर्टेबल बना रही थीं।

PunjabKesari

 

 

हेली ने अपने हाथ में फोन और कॉफी पकड़ा हुआ था और इसी दौरान उनकी शानदार डायमंड वेडिंग रिंग भी नजर आई। उन्होंने अपनी आंखों ब्लैक ग्लॉसी सनग्लासेस लगाए थे। 

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News