भारत-पाक भाई भाई! हानिया आमिर ने भारत और पाकिस्तान को बताया  ''चचेरे भाई'', बोलीं- ''हम कई मायनों में एक जैसे''

Monday, Jan 06, 2025-08:41 AM (IST)

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने देश में ही नहीं बल्कि भारतीय घरों में भी फेमस हैं। उनकी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज ने उन्हें सीमा पार फैंस का चहेता बना दिया है। 'मेरे हमसफ़र' में 'हला' के उनके रोल ने उन्हें भारत में फेमस कर दिया है। हाल ही में, हानिया ने भारत और पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो कुछ लोगों को पसंद आ सकता है लेकिन कुछ को मिर्ची भी लग सकती है।

PunjabKesari

हानिया आमिर हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों के बारे में बात की। उन्होंने दोनों देशों के नागरिकों को कई मायनों में एक जैसा बताया। उन्होंने कहा कि भारत में उनके बहुत सारे फैंस और दोस्त हैं और पिछले कुछ वर्षों में उन्हें एहसास हुआ है कि ये देश दूर के रिश्तेदारों की तरह हैं क्योंकि वे कई मायनों में एक जैसे हैं।

PunjabKesari

हानिया ने कहा, 'हम दूर के चचेरे भाई-बहनों की तरह हैं। हम कई मायनों में एक जैसे हैं। यह देखना बहुत अच्छा है कि हम सहयोग कर सकते हैं और एक-दूसरे की इतनी सराहना करते हैं।'

PunjabKesari

वहीं जब उनसे पाकिस्तान में 'जेन-जी का फेस' कहे जाने के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि वह 'जेन-जी का चेहरा' के खिताब को अपने ऊपर हावी नहीं होने देतीं बल्कि वह बस खुद के प्रति सच्ची रहती हैं और बस ईमानदार बने रहने की कोशिश करती हैं।

हानिया दिलरुबा, तितली, इश्किया, संग-ए-माह और मुझे प्यार हुआ था जैसे पाकिस्तानी शोज में नजर आ चुकी हैं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News