कोरोना के चलते हंसल मेहता के परिवार में एक सदस्य की मौत, ट्वीट कर बोले ''उसकी पत्नी की हालत भी बहुत ही खराब..''

Wednesday, Apr 14, 2021-05:04 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेज़ी से लोगों को अपने कहर में ले रही है। आए दिन संक्रमिता का बड़ा आंकड़ा देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, कोरोना से होने वाली मौते भी लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं। इसी बीच डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर बताया है कि कोरोना के चलते उनके करीबी कजिन की मौत हो गई है।

PunjabKesari


हंसना मेहता ने ट्वीट कर लिखा- 'मैंने अहमदाबाद में अपने बहुत ही करीबी कजिन को कोरोना वायरस के चलते खो दिया। अभी उसकी पत्नी की हालत भी बहुत ही खराब है। जिस हिसाब की रिपोर्ट दिखाई जा रही हैं उससे कहीं ज्यादा गुजरात की स्थिति डरावनी हो रखी है।'

PunjabKesari


हंसल मेहता का ये ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है और स्टार्स से लेकर फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर राहुल देव ने भी हंसल मेहता के पोस्ट पर कमेंट किया, साथ ही उनके परिवार में कोरोना की वजह से हुई मौत पर श्रद्धाजंलि व्यक्त की है।

PunjabKesari


बता दें कोरोना के कारण न सिर्फ हैदराबाद और महाराष्ट्र में ही हालात खराब हैं, बल्कि दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत अन्य राज्यो में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News