Birthday पर देखें सारा लॉरेन की बेहद हॉट तस्वीरें
Sunday, Dec 11, 2016-01:21 PM (IST)

मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रैस और मॉडल सारा लॉरेन का जन्म 11 दिसंबर, 1985 को कराची में हुआ। सारा का असली नाम मोना लिजा है। रोमांटिक थ्रिलर मूवी फिल्म 'कजरारे' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। वे भट्ट कैम्प की फिल्म 'मर्डर 3' में बेहद गॉर्जियस नजर आईं।
अापको बता दें कि एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में पाकिस्तानी सीरियल 'रबिया जिंदा रहेगी' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सीरियलों में काम किया। 2012 में सारा को '15वीं मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन इन पाकिस्तान' के खिताब से नवाजा जा चुका है। अागे देखें उनकी कुछ तस्वीरें ...