कैंसर पीड़ितों और झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ पप्पू यादव ने मनाया अपना बर्थडे, कहा- ऐसे कार्यों से मुझे मानसिक शांति मिलती

Monday, Apr 21, 2025-01:46 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर पप्पू यादव इस वक्त अपनी नेकदिली को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, आज एक्टर का बर्थडे हैं और उन्होंने अपने इस खास दिन की शुरुआत कैंसर पीड़ित मरीजों और बुजुर्गों के साथ मिलकर की। पप्पू के इस जेस्चर की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है और उन्हें बर्थडे की खूब शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।

भोजपुरी एक्टर पप्पू यादव बोले- मुन्ना बजरंगी जैसा नहीं है फिल्म 'सनकी  दरोगा' का राठी - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi


पप्पू यादव ने अपने बर्थडे पर पहले मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ित मरीजों को भोजन कराया और फिर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने दादर की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों और अनाथालयों में जाकर भोजन और कपड़े बांटे और उनके साथ मिलकर केक काटा।इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। अपने इस प्रयास पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा: “मेरा मानना है कि एक अच्छा कलाकार वही होता है जो समाज के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए। मुझे लोगों की मदद करके जो मानसिक शांति मिलती है, वह किसी भी अवॉर्ड से बड़ी है। मैं हमेशा कमजोर और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।”

 

उन्होंने आगे कहा कि यह एक संकल्प है कि हर साल जन्मदिन के मौके पर वे इसी तरह समाज की सेवा करते रहेंगे और उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने जीवन में छोटे-छोटे नेक काम ज़रूर करें।

राजनीतिक और फिल्मी जगत से मिली शुभकामनाएं
पप्पू यादव के इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां और राजनेता शामिल हुए। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना की।
 
पप्पू यादव ने न केवल संघर्ष 2 जैसी फिल्मों में अभिनय से पहचान बनाई है, बल्कि वे रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा में भी विलेन के रूप में नजर आ चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News