संजय दत्त ने खोला दिल, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में पिता सुनील दत्त के साथ शूटिंग का था दबाव
Friday, Jul 11, 2025-05:36 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने अपने दिवंगत पिता और फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकार सुनील दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव को हाल ही में साझा किया। संजय ने बताया कि फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में सुनील दत्त के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ा और भावुक अनुभव था, लेकिन शुरुआत में वे काफी नर्वस भी थे।
पिता के साथ काम करने का था दबाव
संजय दत्त ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि सुनील दत्त के साथ शूटिंग उनके लिए एक खास पल था क्योंकि उन्होंने पहले कभी भी पिता के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया था। संजय ने कहा,“शुरुआत में मैं बहुत डर गया था। नर्वस इसीलिए था क्योंकि वे मेरे पिता थे और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन उन्होंने मुझे सहज बना दिया।”
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की शूटिंग के दौरान यादगार पल
फिल्म में कई यादगार सीन और डायलॉग्स हैं, जिनमें ‘आइला मामू’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसे संवाद आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। संजय ने बताया कि फिल्म में दिखने वाली उनकी सहजता असल जिंदगी की उनकी प्रतिक्रिया थी क्योंकि सुनील दत्त रियल लाइफ में भी उन्हें उसी तरह डांटते थे जैसा फिल्म में दिखाया गया है।
इमोशनल था गले मिलने वाला सीन
राजकुमार हिरानी, जिन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया था, ने बताया कि फिल्म की क्लाइमेक्स में पिता-पुत्र के गले मिलने वाला सीन शूटिंग के दौरान सभी के लिए बेहद भावुक था। हिरानी ने कहा कि ‘कट’ कहे जाने के बाद भी संजय और सुनील दत्त काफी देर तक गले मिलते रहे और दोनों की आंखों में आंसू थे। यह पल सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरी फिल्म टीम के लिए एक यादगार क्षण था।
‘मुन्ना भाई 3’ पर काम शुरू
राजकुमार हिरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे ‘मुन्ना भाई 3’ पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उनके पास कुछ अच्छे आइडिया भी हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वे जल्द ही इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म नहीं बनाते, तो संजय दत्त नाराज हो सकते हैं। सुनील दत्त ने बॉलीवुड पर दशकों तक राज किया और उनके पदचिन्हों पर संजय दत्त ने अपनी अलग पहचान बनाई। अब भी संजय अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।