खान फैमिली में गूंजेगी बच्चे की किलकारियांः डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंची अरबाज की बीवी शूरा? सामने आई ऐसी तस्वीर
Friday, Sep 26, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान का परिवार इन दिनों एक नई खुशखबरी का इंतजार कर रहा है। खान फैमिली में जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं। अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं। इस खुशखबरी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच बीती रात शूरा को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद चर्चाएं तेज हो गई कि अरबाज की बीवी बेबी डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंची हैं।
वायरल फोटोज में शूरा 9 महीने की प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं और उन्हें अस्पताल जाते हुए देखा गया। तस्वीरों में शूरा लूज ड्रेस और शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं। मास्क लगाए हुए शूरा अस्पताल के बाहर धीरे-धीरे चलते हुए दिखाई दीं। उनके चलने के अंदाज और कमर पकड़कर आगे बढ़ने की स्थिति से अंदाजा लगाया कि डिलीवरी का समय काफी नजदीक है।
अरबाज खान भी इस दौरान अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे और उन्हें सहारा देते नजर आए।
बता दें, अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा के साथ बेटे अरहान खान का स्वागत किया था। अब दूसरी बार पिता बनने की खबर ने पूरे खान परिवार और उनके चाहने वालों को उत्साहित कर दिया है।
हालांकि अरबाज और शूरा की ओर से अब तक बच्चे की ड्यू डेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि डिलीवरी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।