पाकिस्तानी एक्टर की सपोर्ट में उतरे सनी देओल, बोले- यहीं से चीजें उलझने...

Friday, Apr 11, 2025-12:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता फवाद खान जल्द ही फिल्म 'अबीर गुलाल' के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। साल 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर अनऑफिशियल बैन लग गया था, और तभी से फवाद हिंदी फिल्मों से दूर थे। हालांकि अब उनकी वापसी पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विरोध जताया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की थी

साल 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर आधिकारिक रूप से बैन लगाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा था कि कलाकारों को उनके देश की नागरिकता के आधार पर नहीं परखा जाना चाहिए।

सनी देओल ने फवाद खान का किया समर्थन

इसी बीच अभिनेता सनी देओल से जब फवाद खान की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर समर्थन जताया। सनी ने कहा, 'मैं इस मुद्दे के राजनीतिक पहलू में नहीं जाना चाहता, क्योंकि यहीं से चीजें उलझने लगती हैं। हम अभिनेता हैं और पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए काम करते हैं। हमें वैश्विक नजरिया रखना चाहिए और दूसरे देशों का स्वागत करना चाहिए। यही सही रास्ता है।'

View this post on Instagram

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल'

फवाद खान की नई फिल्म 'अबीर गुलाल' का निर्देशन आरती एस. बागड़ी कर रही हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, मनसे के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में इस फिल्म की रिलीज का विरोध करेगी। फवाद खान इससे पहले बॉलीवुड में 'कपूर एंड सन्स' और 'खूबसूरत' जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज

इस खबर के साथ एक और बड़ी अपडेट यह है कि सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और यह एक दमदार एक्शन ड्रामा है। फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है। मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग ₹9.50 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि एक बेहतरीन ओपनिंग मानी जा रही है।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News