BSF जवानों संग मैं निकला गड्डी लेकर पर थिरके सनी देओल, ''जाट'' की सक्सेस के लिए तनोट माता मंदिर में मांगी मन्नत

Thursday, Apr 10, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई: सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई हैं।एक्टर को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। अपनी इस फिल्म की सफलता के लिए सनी देओल राजस्थान के तनोट माता मंदिर पहुंचे। इस मंदिर की माता को 'सैनिकों की देवी' कहा जाता है। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित इस आखिरी हिंदू मंदिर में सनी देओल ने पूजा की। इसके बाद उन्होंने BSF के जवानों के साथ डांस भी किया।

 

PunjabKesari


सनी देओल का तनोट माता मंदिर से डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें सनी अपनी फिल्म 'गदर' के सुपरहिट गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं। इस गाने को जवान गाना गा रहे हैं और गिटार बजा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

PunjabKesari

 एक्टर ने 'जाट' की सफलता के लिए तनोट माता के मंदिर में कामना की और आशीर्वाद लिया। इस मंदिर का सनी की फिल्म 'बॉर्डर' से भी कनेक्शन है। दरअसल इसकी झलक उस फिल्म में दिखाई गई थी। साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तनोट माता पर जो गोलाबारी हुई थी उसे 'बॉर्डर' में दिखाया गया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था। इस मंदिर का रख-रखाव और माता की सेवा BSF के जवान ही करते हैं।

 मालूम हो कि सनी देओल की पिछली रिलीज 'गदर 2' थी जो साल 2023 में आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और उस साल की देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। 

 


फिल्म जाट की बात करें तो सेंसर बोर्ड (CBFC) ने इसमें कई कट्स भी लगाए और 22 बदलाव करवाए हैं। इनमें गालियों और अपशब्दों समेत कई हिंसक सीन्स शामिल हैं जिन्हें चेंज करवाया गया है। महिला इंस्पेक्टर के मोलेस्टेशन वाले सीन को भी काटकर छोटा किया गया है। फिल्म में सनी के अलावाय सैयामी खेर और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स हैं।  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News