BSF जवानों संग मैं निकला गड्डी लेकर पर थिरके सनी देओल, ''जाट'' की सक्सेस के लिए तनोट माता मंदिर में मांगी मन्नत
Thursday, Apr 10, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई: सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई हैं।एक्टर को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। अपनी इस फिल्म की सफलता के लिए सनी देओल राजस्थान के तनोट माता मंदिर पहुंचे। इस मंदिर की माता को 'सैनिकों की देवी' कहा जाता है। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित इस आखिरी हिंदू मंदिर में सनी देओल ने पूजा की। इसके बाद उन्होंने BSF के जवानों के साथ डांस भी किया।
सनी देओल का तनोट माता मंदिर से डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें सनी अपनी फिल्म 'गदर' के सुपरहिट गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं। इस गाने को जवान गाना गा रहे हैं और गिटार बजा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
एक्टर ने 'जाट' की सफलता के लिए तनोट माता के मंदिर में कामना की और आशीर्वाद लिया। इस मंदिर का सनी की फिल्म 'बॉर्डर' से भी कनेक्शन है। दरअसल इसकी झलक उस फिल्म में दिखाई गई थी। साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तनोट माता पर जो गोलाबारी हुई थी उसे 'बॉर्डर' में दिखाया गया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था। इस मंदिर का रख-रखाव और माता की सेवा BSF के जवान ही करते हैं।
#WATCH | Rajasthan: Actor Sunny Deol visited Tanot Mata Temple in Jaisalmer to offer prayers for the success of his upcoming film Jaat; danced with BSF jawans on a song from one of his films 'Gadar: Ek Prem Katha' (09.04)
— ANI (@ANI) April 9, 2025
(Visuals source: BSF) pic.twitter.com/cjVtkFFYil
मालूम हो कि सनी देओल की पिछली रिलीज 'गदर 2' थी जो साल 2023 में आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और उस साल की देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
फिल्म जाट की बात करें तो सेंसर बोर्ड (CBFC) ने इसमें कई कट्स भी लगाए और 22 बदलाव करवाए हैं। इनमें गालियों और अपशब्दों समेत कई हिंसक सीन्स शामिल हैं जिन्हें चेंज करवाया गया है। महिला इंस्पेक्टर के मोलेस्टेशन वाले सीन को भी काटकर छोटा किया गया है। फिल्म में सनी के अलावाय सैयामी खेर और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स हैं।