तनोट माता के मंदिर पहुंचे सनी देओल, जाट की सफलता के लिए मांगी मन्नत

Wednesday, Apr 09, 2025-06:49 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, सनी देओल ने युद्ध वाली देवी तनोट माता के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया। तनोट माता मंदिर, जो भारत-पाक बॉर्डर के पास स्थित है, में सनी देओल ने दर्शन कर अपनी फिल्म की सफलता के लिए माता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान, BSF के DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़ और जवानों ने उनका स्वागत किया और मंदिर परिसर में दर्शन भी करवाए। साथ ही, मंदिर परिसर में सनी देओल का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

तनोट माता मंदिर और 'बॉर्डर' फिल्म का खास कनेक्शन

तनोट माता मंदिर का सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' से भी एक खास संबंध है। इस मंदिर में फिल्म 'बॉर्डर' के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए थे, और फिल्म में बताया गया था कि किस तरह पाकिस्तान द्वारा दागे गए 3000 गोले मंदिर के परिसर में आकर भी फटे नहीं थे, जिसमें माता की महिमा का वर्णन किया गया था।

PunjabKesari

BSF जवानों के साथ सनी देओल ने किया डांस

इस खास मौके पर, BSF जवानों ने सनी देओल की फिल्म 'गदर' का प्रसिद्ध गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' गाया। इस गाने पर सनी देओल खुद को रोक नहीं सके और जवानों के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद सनी देओल ने BSF जवानों से बातचीत की और उनकी कठिन ड्यूटी की सराहना की। उन्होंने कहा, 'देश की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर हमें गर्व है।'

PunjabKesari

सनी देओल का जैसलमेर दौरा और 'जाट' से जुड़ी उम्मीदें

सनी देओल बुधवार को सुबह 8 बजे चार्टर प्लेन से दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद, वह दोपहर करीब 2 बजे मुंबई लौट गए। फिल्म 'जाट' को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगे। 'गदर 2' की सफलता के बाद, सनी देओल एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके हैं, और यह देखने वाली बात होगी कि क्या 'जाट' भी नए रिकॉर्ड्स कायम कर पाती है या नहीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News