BB 15:''उमर तुम पढ़े लिखे हो बददिमाग आसिम की तरह बर्ताव क्यों'' सलमान की बात सुन भड़की हिमांशी,बोलीं-''दो भाइयों के बीच में लड़ाई....

Monday, Dec 13, 2021-02:33 PM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 15' के रविवार का वीकेंड का वार एपिसोड करण कुंद्रा, उमर रियाज़, उनके व्यवहार कोके बारे में था। शो के होस्ट सलमान खान ने जहां करण को तेजस्वी प्रकाश की वफादारी पर लगातार सवाल उठाने पर उनकी क्लास लगाई।

PunjabKesari

वहीं उमर रियाज को उनके एग्रेशन और  बुरी भाषा  के लिए खूब डांटा। इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने उमर रियाज की तुलना उनके भाई असीम रियाज से कर दी। सलमान ने उमर रियाज से कहा कि वो पढ़े लिखे हैं, डॉक्टर हैं तो वो बददिमाग आसिम की तरह बर्ताव क्यों कर रहे हैं।

PunjabKesari

अब सलमान खान की ओर से की गई इस तुलना पर आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकालते हुए लिखा- 'ये गलत है… एक इंसान ने अपना काम खत्म कर दिया है और आपका शो बिग बॉस 13 पूरा हो चुका है। उसका नाम बीच में खसीटना बंद करिए। तब यही आसिम ही-मैन था। वी लव असीम रियाज। ऐसा लग रहा है कि दो भाइयों के बीच में लड़ाई खड़ी कर रहे हैं। हिमांशी खुराना का ये भड़कता ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।' 

PunjabKesari

सलमान ने कही थी ये बात 

सलमान ने उमर से कहा- 'तुम डॉक्टर हो, तुम में कोई तमीज नहीं है, दिमाग नहीं है, सेंस नहीं है तुम में, क्या ये जाहिलपंती है। आप पढ़े-लिखे हैं और घर के बाहर ऐसे नहीं हैं। आपको लगता है कि इस तरह की हरकत करने से आपकी संख्या बढ़ जाएगी। इज्जत कमाओगे, शौहरत अपने आप मिल जाएगी। आप एक बहुत अच्छे इंसान हैं।आप ऐसा पागल व्यवहार क्यों दिखा रहे हैं?'

इसके बाद सलमान ने कहा-'आसिम बददिमाग था ... ऐसा होना चाहिए। ये देखो दो भाइयों में फर्क। एक सीजन में वो लड़ता झगड़ता था और इसे देखो कितना सुलझा हुआ इंसान है ये। ये नहीं चाहिए आपको? ... चीखना, चिल्लाना, पोक करना। कब से समझा रहूं में तुमको। पता नहीं तुमको किसने समझाकर भेजा है।अगर तुमको आसिम ने समझा के भेजा है तो उसकी बात नहीं सुननी चाहिए। ये छोटा भाई बड़े भाई को समझाएगा।'  

PunjabKesari

खैर अब हिमांशी खुराना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया दो भागों में बंटा दिख रहा है। कुछ लोग हिमांशी खुराना को सही करार दे रहे हैं और सलमान खान की ओर से की गई आसिम और उमर रियाज की तुलना को गलत बता रहे हैं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News