चेहरे पर स्माइल, आंखों में आंसू...कीमोथेरेपी के बाद हिना खान ने खुद काटे अपने बाल, गले लग कर रोती दिखी मां

Thursday, Jul 04, 2024-01:17 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। एक्ट्रेस लगातार फैंस के साथ भी अपना हेल्थ अपडेट शेयर कर रही है। हाल ही में हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बाल काटती हुई नजर आ रही है। क्योंकि कैंसर में जब कीमोथेरेपी होती है तो बाल झड़ते हैं।इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। 

PunjabKesari
वीडियो में हिना खान कुर्सी पर बैठी हुई है और अपनी मां को बोलती हैं कि रो मत, बाल ही तो कटवा रही हूं। फिर आ जाएंगे, तुमने भी तो कई बाल अपने बाल काटे हैं और वो फिर आ गए थे न तो मेरे भी आ जाएंगे। उनकी मां रोती रहती हैं। तभी हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी की आवाज आती है और वह कहते हैं कि चलो आंटी अब रोना मत। वह फिर बोलती हैं कि मैं दुआ कर रही हूं। हिना के जो बाल काटने आते हैं वह हिना को सबसे पहले बाल की लेयर को काटने के लिए बोलते हैं। इसके बाद हिना के लंबे बालों को काटकर छोटे बाल वाला हेयरस्टाइल बना देते हैं। हिना की मां, बॉयफ्रेंड और टीम के मेंबर उनके लिए
ताली बजाते हैं। वहीं मां आकर उन्हें गले लगाती हैं और किस करती हैं। वीडियो शेयर कर हिना ने लिखा- 'आप मेरी मां को कश्मीरी में रोते हुए मेरे लिए प्रार्थना करते हुए सुन सकते हो बैकग्राउंड में। वह
खुद को तैयार कर रही हैं कुछ ऐसा देखने के लिए जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। अपने हार्टब्रेकिंग इमोशन्स को हैंडल करने के लिए हम सब एक ही टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। सभी खूबसूरत लोग जो हैं, खासकर महिलाएं जो इसी बीमारी से लड़ रहे हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल है, मुझे पता है हम में से कुछ के लिए बाल उनके क्राउन जैले हैं जिसे हम कभी नहीं निकालते हैं। लेकिन सोचिए अगर आपकी जंग इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़े, अपना क्राउन खोना पड़े? लेकिन अगर आपको जीतना है तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे... और मैंने जीत को चुना है। मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को हफ्तों तक नहीं बर्दाश्त कर सकती थी।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

हिना ने आगे लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि खुद को हर एक चांस देने का इस बैटल को जीतने के लिए। मैंने अपने बाल निकालने का सोचा, इससे पहले कि वो अपने आप निकलने लग जाएं। मैंने इसले अपने इस क्राउन को जाने दिया क्योंकि मुझे एहसास हो गया कि मेरा रियल क्राउन मेरा विश्वास, मेरी तारक है और जो खुद से मैं प्यार करती हूं... और हां मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपने बालों का ही विग बनाऊंगी जिसे मैं यूज करूंगी इस फेज में।'

PunjabKesari

इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा- 'बाल वापस आ जाएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, निशाल चले जाएंगे, लेकिन आत्मा हमेशा रहती है। मैं अपनी स्टोरी, अपनी जर्नी को इसलिए रिकॉर्ड कर रही हूं ताकि मैं आप सब तक अपना मैसेज पहुंचा पाऊं। यह सब मैं नहीं कर पाती अगर इस समय मेरे लोग रॉकी जैसवाल, मां, हीना लाड और मनान मीर और सचिन मेकअप आर्टिस्ट। भगवान हमारे दर्द को कम करे और हमें इस जंग को जीतने के लिए तारक दें। प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें।' फैंस इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और एक्ट्रेस को हौसला दे रहे हैं। 


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News