कैंसर के दर्द के बीच हिना खान को आई चोट, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया दर्द

Monday, Dec 30, 2024-05:19 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान के लिए ये साल काफी दर्दभरा रहा। इसी साल जून में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के पीड़ित होने का खुलासा किया। कैंसर से पीड़ित होने की वजह से उन्हें काफी तकलीफें और पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। कई मौकों पर तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द भी फैंस के साथ साझा करती नजर आई। अब हाल ही में हिना को नया जख्म मिला है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हाथ पर लगी चोट और मेडिकल टेप की तस्वीर पोस्ट की है, जिससे ये साफ नजर आ रहा है कि वह शारीरिक दर्द से भी गुजर रही हैं।

PunjabKesari

हिना खान के हाथ पर जो मेडिकल टेप दिखाई दे रहा है, वह तब लगाया जाता है जब किसी घाव या चोट पर ड्रेसिंग की जाती है। हालांकि, एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि उनके हाथ पर यह घाव कैसे आया। इस पोस्ट में हिना ने एक दिल का इमोजी भी शेयर किया है, जिस पर बैंडेज लगा हुआ है। यह इमोजी शायद यह बताने की कोशिश कर रहा है कि उनका दिल भी घायल है।

हिना का ये पोस्ट देख फैंस उनके लिए फिर परेशान हो गए हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
बता दें, हिना खान ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि  उनके लिए ये साल बेस्ट नहीं रहा, लेकिन इससे काफी कुछ सीखने को मिला। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News