झेला तलाक का दर्द और छोड़ा शोबिज...अब कपड़े बेचकर बेटी को पालने पर मजबूर हुई सुष्मिता सेन की EX भाभी चारू असोपा

Friday, Apr 11, 2025-11:05 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पिछले कुछ सालों में अपनी पर्सनेल लाइफ में बहुत कुछ झेल चुकी हैं। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ उनकी शादी में बहुत सारे झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप हुए। हालांकि, चारू और राजीव ने बीती बातों को भूलकर अपनी बेटी ज़ियाना की परवरिश आपसी सहमति से करने का फैसला किया।

PunjabKesari

अक्सर एक्स कपल को बेटी संग प्यार भरे लम्हें बिताते देखा गया है। वहीं अब चारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस समय चर्चा में हैं। वीडियो में चारू अपनी बेटी जियाना को पालने के लिए कपड़े बेच रही हैं।

PunjabKesari

जी हां, चारु शोबिज को छोड़कर फिलहाल ऑनलाइन सूट बेच रही हैं।  चारु तलाक के बाद अकेले अपनी बेटी को पाल रही हैं और टाइम न दे पाने की वजह से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। ऐसे में वो अब ऑनलाइन कपड़े बेचकर अपना और अपनी बेटी का पेट भर रही हैं।

PunjabKesari

वीडियो की बात करें तो ये सोशल मीडिया पोर्टल इंस्टाग्राम पर सामने आया। क्लिप में चारू एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट पहने हुए कपड़े बेचती नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने हाथ में पकड़े गुलाबी रंग के बांधनी सूट के बारे में बताया।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, नेटिज़ेंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय बताई। एक यूजर ने लिखा- क्या गलत है अगर वो ऑनलाइन सूट बेच रही है तो? इज़्ज़त का काम है.. चारू यार बहुत गर्व है। एक ने कहा- वह दुर्व्यवहार के खिलाफ़ खड़ी होने और सम्मान के साथ जीने के लिए काफी बहादुर है। उसके जैसी मज़बूत महिलाओं के लिए सम्मान। एक तीसरे यूजर ने लिखा- इसमें बेचारी क्यों रह रही हो? वह अपने दम पर जी रही है और बच रही है। कुछ ने उनके लिए ये भी कहा कि अब ये नौबत आ गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

 

चारू अक्सर अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन के साथ भावुक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और लोग अक्सर सोचते हैं कि क्या वे फिर से साथ आने की सोच रहे हैं लेकिन हर बार एक्ट्रेस ने इस बात से इंकार ही किया है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News