जीना इसी का नाम: सूजे हाथ, पट्टी और नीले निशान..कैंसर की जंग के बीच भी मुस्कुरा रहीं हिना खान
Tuesday, Sep 09, 2025-01:01 PM (IST)

मुंबई: टीवी की अक्षरा बहू यानि एक्ट्रेस हिना खान को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने इलाज करवाया और कीमोथेरेपी ली, इसका साइड इफेक्ट भी हुआ हालांकि एक्ट्रेस ठीक होने लगी थी।
लेकिन अब हिना खान की हालत लगता है फिर खराब होने लगी है क्योंकि उन्होंने जो इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है उसे देखकर सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ मांगी जा रही है।
इस बार भी उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की। जिसमें उनके हाथ में ड्रिप और पट्टी बंधी नजर आई। उन्होंने अपने हाथों पर दवाईयों या इंजेक्शन से होने वाले नीले निशान भी दिखाए।
इस दौरान उनके हाथों में सूजन भी दिखी। इन्हीं फोटोज के बाद उनके फैंस काफी डर गए और एक्ट्रेस से उनकी सेहत के बारे में पूछने लगे।
हिना ने बीमारी में भी अपना काम जारी रखा और अपने शूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही उन्होंने पति रॉकी के साथ भी अपनी बॉन्डिंग फैंस को दिखाई। इसके साथ उन्होंने लिखा-ज़िंदगी इन दिनों... हर चीज़ के लिए आभारी हूं। 🙏🏻
बता दें साल 2024 में हिना खान ने अपने कुछ टेस्ट करवाए थे, जिसके बाद उनको ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 डिटेक्ट हुआ था इसके बावजूद एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और वह संघर्ष करती रहीं। हिना खान का इस लड़ाई में उनके पति ने बखूबी साथ दिया।
काम की बात करें तो हिना इस समय पति राॅकी के साथ टीवीके रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं।