रोजे के बीच हिना खान को पीठ में उठा दर्द, पेनकिलर से परहेज, किया ये उपचार
Wednesday, Mar 05, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान आए दिन खबरों में रहती हैं। कैंसर से पीड़ित हिना अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ने रोजे रखे हैं, लेकिन इसी बीच वह तकलीफ से भी जूझ रही है। हाल ही में हिना को पीठ का दर्द उठा, जिसके उपचार करते की फोटो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।
हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी तकलीफ का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि रोजे रखने के दौरान उन्हें शारीरिक दर्द हो रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी पीठ पर कुछ पत्ते रखे हुए दिखाई दे रही हैं। हिना ने इस फोटो के साथ बताया कि यह पत्ते बैक पेन से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान को पेनकिलर का इस्तेमाल करने से बचना पड़ता है, क्योंकि वह रोजे में हैं और पेनकिलर्स का सेवन रोजे के दौरान मना होता है। ऐसे में घरेलू उपचार ही उनका एकमात्र सहारा बन चुका है। हिना खान इन पत्तों का इस्तेमाल अपनी पीठ के दर्द को कम करने के लिए कर रही हैं।
दरअसल, हिना खान की मां, रोजलिन खान ने पहले ही इस बात का उल्लेख किया था कि कैंसर के मरीजों को अच्छे खानपान और पर्याप्त पानी की जरूरत होती है, क्योंकि दवाइयों के असर से शरीर में दर्द और ऐंठन हो सकती है। साथ ही, उन्होंने हिना के वर्कआउट को लेकर कुछ सवाल उठाए थे और चिंता व्यक्त की थी कि ज्यादा वर्कआउट करने से उसको परेशानी हो सकती है। अब, हिना को यूं दर्द में देखकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं।