''कम से कम अब तो माफी मांग लो..रोजलिन ने शेयर की हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट, झूठी निकली स्टेज 3 कैंसर की खबर

Thursday, Feb 20, 2025-05:09 PM (IST)

मुंबई. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' यानी एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना के इन दावों को लेकर स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस रोजलिन खान संतुष्ट नहीं हैं। वो लगातार हिना के दावो को गलत बता रही हैं। वहीं, अब हाल ही में रोजलिन ने हिना की मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर सच का पर्दाफाश किया है। 

 

रोजलिन खान ने कुछ घंटों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है और साथ ही उनका एक पोस्ट भी दिखाया है।  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

 
रोजलिन खान ने अपने सोशल मीडिया पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उनका नाम हिना और उम्र 37 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, आगे का सब छिपा दिया गया है। इसे शेयर करते हुए रोजलिन ने लंबे चौड़े कैप्शन में लिखा, “मेडिकल मिसइन्फोर्मशन अलर्ट, प्लीज इस रिपोर्ट को पढ़ें। मेरे पास अन्य सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भी हैं, जो मुझे हॉस्पिटल की ऑफिशियल मुहर के साथ एक सोर्स ने दिए हैं।”

 

उन्होंने आगे लिखा, “अब यह समझने का समय आ गया है कि सेलिब्रिटी लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे यह कहते हुए सच में खेद है कि स्टेज 3 ज्यादा फोकस के लिए एक अतिरंजित बयान था, यह ठीक था अगर उसने कहा होता कि यह स्टेज 2 कैंसर है। हमारे लिए कैंसर कैंसर है, लेकिन तब बहादुरी कैसे दिखती?? मैं सही थी कि जल्दी पता लगने से जल्दी रिकवरी होती है और इंसान तेजी से काम पर वापस जा सकता है।”

उन्होंने कहा- हम सभी ने हिना खान के मामले में यह देखा, उनकी रिकवरी तेजी से हुई, क्योंकि यह आसान इलाज था। कैंसर मरीज/सर्वाइवर व्यक्ति की गलत सूचना सच में स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव से पीड़ित लोगों के लिए अपमानजनक है। कम से कम अब तो सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग लो। मुझे आपकी ट्रेजेडी पर बहुत दुख है। आप कितने बड़े अवसरवादी हैं। अपनी टारगेटेड थेरेपी जारी रखें। शारीरिक रूप से स्वस्थ हों, मुझे उम्मीद है कि आपके दिमाग का कैंसर भी ठीक हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिना की इस रिपोर्ट को कैसे पढ़ना है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News