हिना खान ने बिग बॉस 18 में करणवीर और शिल्पा की दोस्ती पर उठाए सवाल, दिया रियलिटी चेक

Sunday, Nov 24, 2024-02:43 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं, हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में नजर आईं। हिना ने वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान से मुलाकात की और फिर वह शो के घर में दाखिल हुईं। घर में हिना ने कई कंटेस्टेंट्स को रिएलिटी चेक दिया और अपने दोस्त करणवीर मेहरा को भी कुछ अहम बातें समझाईं। इस दौरान उन्होंने करणवीर और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर भी सवाल उठाए। 

हिना खान की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में हिना खान ने अपने हौसले और कड़ी मेहनत के साथ शो में एंट्री की। हिना, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं। शो में हिना ने सलमान खान से मुलाकात की और फिर घरवालों से बात की, जहां उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को अपनी राय दी। हिना ने शो में आने के बाद दर्शकों को यह संदेश दिया कि किसी भी कठिन परिस्थिति से जूझते हुए भी हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करणवीर और शिल्पा की दोस्ती पर सवाल

अब शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें हिना खान घर के कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सवाल उठाती हैं। हिना का कहना है कि ‘बिग बॉस’ जैसे गेम में दोस्ती दिखाने की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, खासकर जब आप किसी को नॉमिनेट करते हैं। हिना ने करण को रियलिटी चेक देते हुए कहा, "जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, तो मुझे यह सही नहीं लगा।" हिना ने आगे कहा, "अगर आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट करते हो, तो यह दोस्ती नहीं, बल्कि कुछ और है।" इस पर करणवीर भी चुप नहीं रहते और यह बातचीत और भी आगे बढ़ती है।

सलमान खान ने कराया टास्क

प्रोमो में सलमान खान एक और टास्क कराते हुए नजर आते हैं, जिसमें घरवाले अपनी जलन और ईर्ष्या को बाहर निकालते हैं। इस टास्क के दौरान रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच तीखी बहस होती है। दोनों एक-दूसरे पर ताने कसते हैं और कड़वी बातें सुनाते हैं। सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "शिल्पा अब रजत का नाम बार-बार क्यों ले रही हैं?" वहीं, एक और यूजर ने हिना खान की तारीफ करते हुए लिखा, "हिना ने करणवीर को रियलिटी चेक दे दिया है, अब देखना है कि आगे क्या होता है।"

सलमान खान ने हिना की तारीफ की

हिना खान के हौसले और जज्बे को सलमान खान ने भी सराहा। हिना, जो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, अपने इलाज के बावजूद शो में अपनी हिम्मत दिखाने आई हैं। उनके इलाज के दौरान आई कठिनाइयों, बालों का गिरना और कीमोथैरेपी की चुनौतियों से जूझने के बावजूद वह लोगों को अपना हौंसला दिखा रही हैं। सलमान खान ने कहा, 'आप एक रियल फाइटर हैं।' 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News