2025 को खूबसूरत तरीके से अलविदा कहने मालदीव पहुंची हिना खान, समंदर किनारे नेट पर दिखाया दिलकश अंदाज
Wednesday, Dec 17, 2025-05:22 PM (IST)
मुंबई. फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिना खान के लिए यह साल भले ही उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन वह इस ईयर को खुशियों के साथ एंजॉय करते हुए अलविदा कहना चाहती है। तो ऐसे में वह साल खत्म होने से पहले ही खूबसूरत यादें संजोने के लिए मालदीव वेकेशन पर पहुंच गई हैं और वहां से अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वह नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'गोल्डन दिसंबर, मेरे कोजी विला में एक खूबसूरत दिन।' कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस अपने इस सुकून भरे वेकेशन को दिल से एंजॉय कर रही हैं।
तस्वीरों में हिना मालदीव की खूबसूरत लोकेशंस पर अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं। नीले समंदर, खुले आसमान और शांत माहौल के बीच उनका अंदाज़ बेहद फ्रेश और एलिगेंट लग रहा है। समंदर के ऊपर बने नेट पर खड़े होकर हिना अपना दिलकश अंदाज दिखा रही हैं।
इस दौरान वह रेड एंड येलो कलर की फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हाथ में हैट, चेहरे पर सनग्लासेस और कॉन्फिडेंट स्माइल के साथ हिना का यह वेकेशन लुक फैशन और हॉलीडे वाइब्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हो रहा है।
हिना का यह स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग उनकी खूबसूरती, फैशन सेंस और पॉजिटिव एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर तस्वीर में उनकी मुस्कान और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।
