माथे पर तिलक..जुबां पर बप्पा..''गृह लक्ष्मी'' की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं हिना खान
Wednesday, Jan 15, 2025-10:15 AM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं लेकिन मुश्किल हालातों में भी एक्ट्रेस ने काम करना नहीं छोड़ा। वह कभी रैंप वाॅक करती तो कभी कई रियालिटी शोज में शिरकत कर रही हैं। हिना अब जल्द ही वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इसकी टीम के साथ वो सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
हिना खान मंगलवार की सुबह अपनी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और बप्पा का आशीर्वाद लिया।हिना ने इसकी कई तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं।
हिना दिग्गज एक्टर चंकी पांडे समेत कई स्टार्स संग नजर आई। लुक की बात करें तो हिना खान ब्लू कलर की काफ्तान ड्रेस में नजर आ रही हैं।
उन्होंने मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ अपना लुक पूरा किया है। हिना खान ने मंदिर में ना सिर्फ बप्पा का आशीर्वाद लिया बल्कि माथे पर तिलक भी लगवाया। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है।