30 साल में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रानी मुखर्जी,हाथ जोड़ लिया बप्पा का आशीर्वाद
Monday, Aug 04, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है।रानी मुखर्जी ने अपने 30 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। उन्हें फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। लाइफ का पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने पर रानी मुखर्जी बप्पा की शरण में पहुंची। रानी ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। जहां से उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
रानी मुखर्जी की ये तस्वीरें सिद्धिविनायक मंदिर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं जिसमें एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने कंधे पर शॉल और माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है। तस्वीरों में रानी गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई नजर आ रही हैं।
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' men 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने देबीका चटर्जी का रोल निभाया था। रानी की ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।