30 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रानी मुखर्जी, दोनों हाथ किया भगवान का शुक्रियादा

Sunday, Aug 03, 2025-12:06 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। हो भी क्यों न भाई, उन्हें 30 साल के करियर में पहली बार जो नेशनल अवॉर्ड मिला है। जी हां, हाल ही में रानी मुखर्जी को साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड्स को पाकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं और हाल ही में वह भगवान का शुक्रियादा करने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गईं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

SnapInsta

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रानी ने गणपति बप्पा के दर्शन किए और उनके चरणों में मत्था टेका। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस दोनों हाथ जोड़े गणपति बप्पा की शरण में श्रद्धा भाव से खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना है, कंधे पर शॉल कैरी किया है और माथे पर तिलक लगाया है। फैंस को रानी का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 


View this post on Instagram

A post shared by Shree Siddhivinayak Ganapati (@siddhivinayakonline)

बता दें, रानी मुखर्जी ने साल 1996 में बंगाली फिल्म Biyer Phool से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें इसी साल 'राजा की आएगी बारात' से शोहरत मिली। फिर वो 'गुलाम', 'कुछ कुछ होता है', 'मेहंदी', 'हैलो ब्रदर', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'हम तुम', 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना', 'तलाश' और 'हिचकी' जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब जल्द ही रानी 2026 में 'किंग' और 'मर्दानी 3' फिल्मों में नजर आएंगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News