कैंसर से जूझ रही हिना खान ने अपने सबसे बड़े ट्रॉमा का किया जिक्र, कहा - मेरी दुनिया में मुश्किलें हैं, लेकिन...

Wednesday, Dec 18, 2024-12:16 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। वह कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार अपने फैंस के साथ अपने अनुभव शेयर करती रहती हैं। हिना खान इलाज के दौरान के पलों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और फैंस को अपनी हालत से अपडेट रखती हैं। हाल ही में, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस के साथ एक महत्वपूर्ण संदेश शेयर किया है।

हिना ने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी सीख उनके लिए यह रही कि किसी भी मुश्किल घड़ी में कैसे अपनी जिंदगी को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने लिखा कि जिंदगी में जब आप तूफानों का सामना कर रहे होते हैं, तो भी खुश रहना बहुत जरूरी है। इस साल ने उन्हें यह सिखाया कि हालात चाहे जैसे भी हों, हमें अपनी जिंदगी में सुधार लाने की कोशिश करते रहनी चाहिए। हिना ने यह भी कहा कि मुश्किलें तो हर किसी की जिंदगी में आती हैं, लेकिन खुशी भी उतनी ही महत्वपूर्ण हिस्सा बनती है जितनी कि मुश्किलें।

PunjabKesari

हिना ने आगे लिखा कि उनके जीवन में चाहे जो भी परेशानी हो, वह हमेशा मुस्कुराने का कारण ढूंढ लेती हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी दुनिया में भले ही तबाही मची हो, लेकिन फिर भी मेरे पास खुश रहने का कारण है, और इसी वजह से मैं खुश रहूंगी और अपने आस-पास खुशियों का माहौल बनाए रखूंगी।'

इसके अलावा, हिना खान ने एक और स्टोरी में लिखा कि एक महिला जिसने अपनी जिंदगी के कई बड़े दर्द और मुश्किलों को सहकर खुद को फिर से खड़ा किया है, और फिर भी उसका दिल साफ है, वह महिला सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि एक जादू है। यह संदेश हिना ने उन महिलाओं को समर्पित किया जो जीवन के मुश्किल समय से गुजरते हुए भी खुद को संभालने की ताकत रखती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में, हिना खान ने एक बेहद इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था, जो उनके फैंस को बहुत प्रभावित और भावुक कर गया। वीडियो में हिना ने यह संदेश दिया कि हम सभी किसी न किसी तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे होते हैं। वीडियो में लिखा था, 'कोई एक लंबे दिन के बाद घर लौट रहा है, किसी ने अभी-अभी अपने करीबी को खोया है, कोई सब कुछ संभालने की कोशिश कर रहा है, और किसी को यह पता चला है कि उनके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं।'

हिना खान की यह बातें और उनका सकारात्मक दृष्टिकोण उनके फैंस के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं, और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मुश्किलों के बावजूद जीवन में खुशी ढूंढी जा सकती है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News