चारू की फाइनेंशियल हालत पर एक्स पति राजीव सेन ने उठाए सवाल, कहा- अगर वह आर्थिक तंगी से जूझ रही तो फिर उन्होंने..
Friday, Apr 11, 2025-09:10 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ऑनलाइन सूट और साड़ी बेचती नजर आईं। साथ ही उन्होंनने खुलासा किया था कि उन्होंने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुंबई छोड़ बेटी संग बीकानेर रहना का फैसला कर लिया है। वहीं अब चारू के कपड़ों के बिज़नेस और फाइनेंशियल स्थिति पर उनके एक्स पति राजीव सेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चारू के मुंबई छोड़ने और कपड़े बेचने के बिजनेस पर राजीव सेन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह मेहनत कर रही हैं। लेकिन उन्होंने चारू की आर्थिक स्थिति को लेकर संदेह भी जताया। उन्होंने कहा- "अगर वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं तो फिर उन्होंने अपने भाई और भाभी के साथ एक महंगे क्रूज ट्रिप का खर्च कैसे उठाया? उन्होंने सबके टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में यह कहना कि वह स्ट्रगल कर रही हैं, थोड़ा अजीब लगता है।"
राजीव ने कहा, "चारू ने इसमें महारत हासिल कर ली है कि कैसे मेरी बेटी को मुझसे दूर रखा जाए। मुझे इस बात का सबसे ज़्यादा दुख है कि जियाना ही इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रही है।"
राजीव ने आगे बताया कि जनवरी 2024 में वह आखिरी बार अपनी बेटी से मिले थे और जब उन्होंने बीकानेर आकर मिलने की बात की, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
बता दें, हाल ही में चारू असोपा ने कहा था कि जब मैं शूटिंग पर जाती हूं, तब जियाना को अकेले मेड के साथ घर में छोड़ना मुझे ठीक नहीं लगता था। ऐसे में मैंने तय किया कि बीकानेर में अपने परिवार के साथ रहना ही बेहतर होगा।"
चारू असोपा से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पूर्व पति राजीव सेन को इस फैसले की जानकारी दी थी, तो उन्होंने कहा-"मुंबई छोड़ने से पहले मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा था। अगर वह अपनी बेटी से मिलना चाहें तो बीकानेर आ सकते हैं।"