जब इस एक्ट्रैस ने इंटीमेट सीन की मांगी थी इजाजत, कुछ एेसा था उनके पिता का रिएक्शन
Sunday, Jan 28, 2018-12:01 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस सपना पब्बी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'खामोशियां' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'ब्रीद' में वे आर माधवन के साथ नजर आ रही हैं।
जब उनसे पूछा गया कि 'खामोशियां' में उनका बेहद ही बोल्ड रोल था। इस फिल्म पर आपके पिता की क्या प्रतिक्रिया थी। इसके जवाब में सपना बताती हैं कि 'मैंने 'खामोशियां' अपने डैड से पूछकर साइन की थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि मेरे पास एक फिल्म का प्रस्ताव आया है, जिसमें काफी बेडरूम सीक्वेंस हैं। सुनकर वे चुप हो गए तो मैंने उनसे कहा, 'पापा इस तरह के सीन करीना 'कुर्बान' में कर चुकी हैं। प्रियंका 'एतराज' में कर चुकी हैं।' इसके बाद उन्होंने मुझे फोन पर फिल्म में काम करने से मना तो नहीं किया पर दोबारा कभी इस मुद्दे पर बात भी नहीं की।
बता दें कि सपना बचपन में एयर होस्टेस बनना चाहती थी। लेकिन इसके लिए उनके पिता राजी नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता काफी सख्त मिजाज हैं। एकदम 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के अमरीश पुरी की तरह। इसके बाद जब मैं यूनिवर्सिटी में आई तब मैंने मॉडलिंग शुरू की क्योंकि मेरे डैड वहां नहीं थे। मैंने पॉकेटमनी के लिए मैकडॉनल्ड्स में भी काम किया और ग्रेजुएट होने के बाद एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने लगी थी।