अवैध निर्माण पर फंसे मिथुन चक्रवर्ती, BMC का नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
Sunday, May 18, 2025-12:55 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती मुश्किल में हैं। मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने उन्हें अवैध निर्माण के आरोप में नोटिस भेजा है। बीएमसी ने मिथुन से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है वरना कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
बीएमसी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती ने बिना अनुमति के चार निर्माण कार्य कराए हैं। इनमें ग्राउंड-प्लस-मेनाइन फ्लोर वाले दो स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर स्ट्रक्चर और तीन अस्थायी ढांचे शामिल हैं। ये ढांचे ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बनाए गए हैं। बीएमसी का कहना है कि ये सभी निर्माण मुंबई महानगरपालिका अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
नोटिस में क्या कहा गया?
बीएमसी ने मिथुन को भेजे गए शो कॉज नोटिस में कहा है कि वे सात दिनों के भीतर यह स्पष्ट करें कि इन निर्माणों को क्यों न हटाया जाए। अगर तय समय में जवाब नहीं दिया गया तो सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीएमसी ने यह भी बताया कि इलाके में 101 अवैध निर्माणों की पहचान हुई है और सभी को नोटिस भेजे गए हैं।
मिथुन ने क्या दी सफाई?
मिथुन चक्रवर्ती ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि, "मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है। कई लोगों को नोटिस मिले हैं और हम भी अपना जवाब दे रहे हैं।" उनका कहना है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और पूरा मामला जल्द स्पष्ट हो जाएगा।