''परदेसी-परदेसी'' गाने की इस एक्ट्रैस ने प्यार में पढ़कर किया अपना करियर बर्बाद

Tuesday, Jun 20, 2017-03:14 PM (IST)

 मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस प्रतिभा सिन्हा अपने करियर से कहीं ज्यादा लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं है। प्रतिभा ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म 'मेहबूब मेरे मेहबूब' से की थी।

PunjabKesari

प्रतिभा ने 1996 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में भी काम किया है। फिल्म के पॉपुलर गाने 'परदेसी-परदेसी' में वो आमिर खान के साथ नजर आई थीं। उसके बाद वह कामयाब सिंगर नदीम सैफी जिन पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप है उनको प्रतिभा अपना दिल दे बैठी थीं।

PunjabKesari

नदीम पहले से ही शादीशुदा थे,लेकिन इसके बावजूद भी वह नदीम के प्यार में पागल थीं। प्रतिभा की मां माला सिन्हा उनके और नदीम के रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। ऐसे में किसी को उनके अफेयर का पता ना चले, नदीम और प्रतिभा एक-दूसरे से कोड वर्ड में बात करते थे। जब मीडिया को दोनों के सीक्रेट कोड नेम पता चल गए तो प्रतिभा ने सरेआम नदीम के साथ अपने रिलेशन की बात कबूल कर ली थी।

PunjabKesari

प्रतिभा की मां ने इनके रिलेशन को खत्म करने के लिए बेटी प्रतिभा को चेन्नई भेज दिया था। प्रतिभा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कह कर सभी को चौंका दिया था कि वो जल्द ही नदीम से शादी करने वाली हैं।

PunjabKesari

यहां तक कि माला सिन्हा ने नदीम के घर पर फोन लगाकर उन्हें काफी गाली-गलौच भी की थी। इसके बाद प्रतिभा ने अपनी मां की तरफ से माफी मांगी थी।

PunjabKesari

बता दें कि नदीम ने इंटरव्यू में कहा था कि , मां और बेटी मिलकर मेरे साथ गेम खेल रही हैं। वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती हैं।

PunjabKesari

नदीम ने यह भी कहा था कि वो सिर्फ प्रतिभा सिन्हा की मदद करना चाहते थे, क्योंकि प्रतिभा एक टैलेंटेड एक्ट्रैस हैं और इसीलिए वो उनके करीब थे। मेरे और प्रतिभा के बीच अब कुछ नहीं है। मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं। वह मेरी जिंदगी का एक बुरा दौर था, जो अब गुजर चुका है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News