हनी सिंह के कॉन्सर्ट का 1 करोड़ का सामान जब्त, 50 लाख टैक्स ना चुकाने पर इंदौर नगर निगम का बड़ा एक्शन

Monday, Mar 10, 2025-12:40 PM (IST)


मुंबई:  रैपर हनी सिंह लगातार कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बीते दिन इनका प्रोग्राम इंदौर में हुआ जो सिर्फ 1.5 घंटे चला जिससे फैंस नाराज हो गए क्योंकि उन्हें इतने जल्द खत्म होने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि इसके पीछे वजह ये थी कि नगर निगम जिन्होंने काॅन्सर्ट का सारा सारा सामान जब्त कर लिया था, जिसकी कीमत 1 करोड़ थी। उसे वापस पाने के लिए सिंगर को लाखों रुपये का टैक्स भरना पड़ा। दरअसल, इंदौर में कॉन्सर्ट के जो ऑर्गनाइजर्स थे उनसे नगर निगम ने 50 लाख बतौर टैक्स मांगे थे जबकि आयोजकों ने पौने 8 लाख पहले ही दे दिए थे।

PunjabKesari

 

शनिवार, 8 मार्च को नगर निगम की टीम फिर से इवेंट में पहुंची और पूरा साउंड सिंस्टम अपने कब्जे में ले लिया जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। खैर। टीम ने हनी सिंह के 'मिलियनेयर इंडिया टूर' कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स को एंटरटेनमेंट टैक्स का नोटिस दिया। साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस और प्रशासन को लेटर लिखा और कहा कि टैक्स जमा  करने के बाद ही कॉन्सर्ट शुरू करने की इजाजत मिलेगी।

PunjabKesari

नगर निगम ने दावा किया कि 50 लाख रुपये टैक्स भरना था लेकिन सिर्फ 7.75 लाख ही जमा किए गए थे। मेयर-इन-काउंसिल के मेंबर निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि एंटरटेनमेंट टैक्स का पूरा भुगतान न करने के कारण कॉन्सर्ट का सामान जब्त किया गया था। उन्होंने कहा कि टीम ने कॉन्सर्ट को होने से नहीं रोका क्योंकि लोगों ने टिकट खरीद लिए थे लेकिन दूसरे दिन रविवार की सुबह में अधिकारियों ने कार्रवाई की थी।

नगर निगम ने कहा कि GST पोर्टल के मुताबिक, हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए 3 करोड़ 28 लाख से ज्यादा के टिकट बिके थे इसलिए इस रकम का 10 पर्सेंट एंटरटेनमेंट टैक्स और Amusement Tax पहले जमा करना था जबकि ऑर्गनाइजर्स ने कहा कि असल में 80 लाख के टिकट बिके थे जिसमें से कई टिकट कॉम्प्लीमेंट्री पास के रूप में बांटे गए थे। जिससे शो से कोई फायदा नहीं हुआ। अब पुलिस ने सभी से दस्तावेज मांगें है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News