जान्हवी कपूर ने कैसे रखा बॉलीवुड में पहला कदम? जानिए डेब्यू की पूरी कहानी

Monday, Sep 22, 2025-05:54 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: आज की युवा पीढ़ी की लोकप्रिय एक्ट्रेसेज़ में शुमार जान्हवी कपूर ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। एक्टिंग से लेकर फैशन तक, जान्हवी हर जगह चर्चा में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कैसे की थी और उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली थी?

'धड़क' से हुआ जान्हवी का डेब्यू
जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री ली करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘धड़क’ के जरिए। इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था और यह मराठी सुपरहिट ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में जान्हवी ने ‘पार्थवी’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके अपोजिट थे ईशान खट्टर। दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ने फिल्म को यूथ के बीच हिट बना दिया।

फिल्म मिलने की कहानी
भले ही जान्हवी इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से आती हैं, लेकिन उन्हें 'धड़क' सिर्फ स्टार किड होने के नाते नहीं मिली। करण जौहर, जो जान्हवी की मां श्रीदेवी के करीबी थे, जान्हवी को बड़े पर्दे पर लाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने जान्हवी को ट्रेनिंग और ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजारा। जान्हवी ने फिल्म के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स, डायलॉग प्रैक्टिस और कैमरा टेस्ट दिए थे। फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि जान्हवी को कास्ट करने से पहले उन्होंने उसके टैलेंट और डेडिकेशन को परखा था।

जान्हवी की एक्टिंग ट्रेनिंग
जान्हवी ने फिल्मों में आने से पहले एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट, लॉस एंजेलेस से ट्रेनिंग ली थी। यही संस्थान रणबीर कपूर और अन्य कई एक्टर्स की एक्टिंग की पहली पाठशाला रहा है। वह वहां स्क्रिप्ट एनालिसिस, इमोशनल कनेक्ट, बॉडी लैंग्वेज जैसी चीजों पर गहराई से काम कर चुकी थीं। इसका असर ‘धड़क’ में उनके प्रदर्शन में साफ झलका।

श्रीदेवी का सपना और एक अधूरा लम्हा
जान्हवी के डेब्यू से पहले ही उनकी मां, दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी, का दुखद निधन हो गया था। श्रीदेवी चाहती थीं कि जान्हवी फिल्मों में आए, लेकिन पूरी तैयारी के साथ। जान्हवी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘धड़क’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि अपनी मां को ट्रिब्यूट देने का जरिया भी थी। फिल्म की रिलीज के समय पूरा कपूर परिवार भावुक था।

'धड़क' की रिलीज और रिस्पॉन्स
'धड़क' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और युवाओं के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था। जान्हवी की स्क्रीन प्रेजेंस और ईशान के साथ उनकी केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी। 

डेब्यू के बाद जान्हवी का सफर
‘धड़क’ के बाद जान्हवी ने कई फिल्मों में काम किया है जैसे, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) – जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई। रूही, मिली, गुड लक जेरी और बवाल जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की विविधता देखने को मिली।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News