टूट गई ''चिंकी- मिंकी'' की जोड़ी:सुरभि और समृद्धि ने इंस्टा पर शेयर की Bad News, एक साथ खूब कमाई थी दौलत-शोहरत

Friday, Jul 04, 2025-11:41 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड में रिश्ते बनते और बिगड़ना कोई नई बात नहीं हैं। बीते कुछ समय से कई भाई बहन एक दूसरे से नाता तोड़ चुके हैं। फिर चाहे  कक्कड़ परिवार में भाई-बहन का रिश्ता टूटना हो या फिर अमाल मलिक का परिवार से रिश्ता तोड़ना हो।

PunjabKesari

वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। ये और कोई नहीं बल्कि फेमस ट्विव और एंटरटेनर्स सुरभि और समृद्धि मेहरा हैं जिन्हें  “चिंकी- मिंकी” के नाम से जाना जाता है। जी, हां दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। एक जैसे दिखने की वजह से लोग इन्हें पहचान नहीं पाते थे और यही बात आगे चलकर इनकी पहचान बन गई। दोनों ने पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना शुरू किया।

PunjabKesari
3 जुलाई, 2025 को दोनों बहनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने अलग होना का ऐलान किया. इस खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया। उन्होंने इस फैसले की कोई खास वजह नहीं बताई लेकिन इतना जरूर कहा कि वे अब अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं। ये फैसला उन्होंने अपने करियर के लिया है. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'हम दोनों ने मिलकर एक खूबसूरत सफर तय किया है।' 

PunjabKesari
उन्होंने आगे लिखा- 'लेकिन अब वक्त है कि हम अपनी-अपनी पहचान बनाएं. हम अब प्रोफेशनली अलग हो रहे हैं।ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन जरूरी था हम एक-दूसरे के लिए हमेशा प्यार और सम्मान रखेंगे। आप सभी का प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है. उम्मीद है कि आप हमारे नए सफर में भी साथ देंगे।' 

PunjabKesari

सुरभि और समृद्धि ने सबसे पहले अपनी इंटरैक्टिव और मजेदार शॉर्ट फॉर्म वीडियोज़ के जरिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। उनकी नैचुरल चार्म और बहनों की केमिस्ट्री ने देखते ही देखते दर्शकों का दिल जीत लिया और वे वायरल सेंसेशन बन गईं।उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग ने उन्हें मेनस्ट्रीम मीडिया तक पहुंचाया। द कपिल शर्मा शो में उनकी रेकरिंग प्रेज़ेंस ने उनके स्टारडम को और मजबूत किया और उन्हें भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम बना दिया। 


अपनी एनर्जेटिक और मजेदार स्केच वीडियोज़ के लिए मशहूर ये दोनों बहनें अक्सर द कपिल शर्मा शो में भी नजर आती थीं। उन्होंने अपनी दमदार केमिस्ट्री और हास्य से एक बड़ी और समर्पित फैन फॉलोइंग बनाई थी जो हर नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करती थी।
 

 

 

 

 

उन्होंने साफ किया कि भले ही उनके क्रिएटिव करियर अब अलग-अलग राहों पर चलेंगे, लेकिन उनके बीच का बहनापा और रिश्ता अटूट रहेगा।साथ ही उन्होंने अपनी इस पूरी जर्नी में उनके साथ खड़े रहने के लिए अपनी ऑडियंस के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई।



 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News