पापा के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा- ''गर्व है मैं आपका बेटा हूं''
Saturday, Sep 06, 2025-02:15 PM (IST)

पापा के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'गर्व है मैं आपका बेटा हूं'
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राकेश रोशन आज 6 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 76 साल के फिल्ममेकर ने एक एक्टर और फिर डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेली।राकेश रोशन के बर्थडे पर उनके बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन ने बेहद ही प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।
पोस्ट में एक्टर ने उनके संग बिताए कुछ पुराने पलों को याद किया जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ तब की है जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी।
कुछ तस्वीर तबकी है जब ऋतिक बहुत छोटे हुआ करते थे। तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने इमोशनल कैप्शन भी लिखाकि पिता ने जो उनके अंदर हिम्मत और जज्बा पैदा किया उससे वो हर मुश्किल का सामना कर पा रहे हैं। जिंदगी जब भी कठिन लगती है तोब भी उनके पिता का साथ उन्हें घर जैसा महसूस होता है। ऋतिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके पिता उस सैनिक की तरह हैं, जिसे कोई हिला नहीं सकता। वर्षों के अनुभव ने उन्हें जिंदगी को दो तरह से समझना सिखाया और वो जानते हैं कि उनके पिता ने भी ऐसा ही किया है। असली वैल्यू अंदर से आती है, बाहरी तारीफों या स्वीकृति से नहीं।