सनी देओल और बॉबी ने मॉम प्रकाश कौर के बर्थडे पर लुटाया प्यार, मां-बेटों की बॉन्डिंग देख कलेजे को पड़ जाएगी ठंडक
Monday, Sep 01, 2025-03:01 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके दोनों बेटे– सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी मां को प्यार भरे अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी है। मां के लिए किए एक्टर्स के ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
सनी देओल ने मां संग शेयर की तस्वीरें
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां प्रकाश कौर के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सनी अपनी मां के साथ भावुक पल बिताते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा:"हैप्पी बर्थडे मम्मा, लव यू ❤️"
बॉबी देओल ने भी मां के लिए लिखा प्यारा मैसेज
वहीं, बॉबी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर मां के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीर में बॉबी और उनकी मां साथ में हैं, जबकि दूसरी फोटो में सनी, बॉबी और उनकी मां तीनों साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में बॉबी ने लिखा: "लव यू मां, हैप्पी बर्थडे ❤️" इन तस्वीरों में मां-बेटों का गहरा प्यार और जुड़ाव साफ दिखाई दे रहा है।
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी
बता दें, धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। उस समय प्रकाश की उम्र केवल 19 साल थी। ये एक अरेंज मैरिज थी। इस शादी से उन्होंने चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता का स्वागत किया।
हेमा मालिनी से की दूसरी शादी
शादी के लगभग 26 साल बाद, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। उस समय यह खबर बहुत चर्चा में रही। हालांकि, इस फैसले से प्रकाश कौर और उनके बच्चों को गहरा झटका लगा था, फिर भी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र से तलाक नहीं लिया। उस दौर में समाज में तलाक को अच्छा नहीं माना जाता था, इसलिए प्रकाश कौर के इस फैसले पर कई सवाल भी उठे थे।