बेटी अलीशा के 16वें बर्थडे पर सुष्मिता सेन ने लुटाया जी भरकर प्यार, खुद को बताया गर्वित मां, लिखा- भगवान तुम पर कृपा बरसाए रखे

Thursday, Aug 28, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सालों से एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं। उन्हें अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर गोद ली हुई बेटियों पर प्यार लुटाते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में गुरुवार को उनकी छोटी बेटी अलीशा सेन 16 साल की हो गई है। इस खास मौके पर सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए, जिनमें से एक वीडियो और एक फोटो स्लाइडशो है। इन पोस्ट्स के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी के लिए दिल की बात कही। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

  
पहले सुष्मिता सेन ने एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी बेटी अलीशा के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों मां-बेटी बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। सुष्मिता ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं अलीशा ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं।


 
वीडियो के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, "दुआओं से जन्मी! मैंने इस चमत्कार, अलीशा सेन के लिए पूरे 10 साल इंतजार किया। मैं तुम्हें बहुत सारा प्यार करती हूं!!!"

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

इसके बाद सुष्मिता सेन ने कई पुरानी तस्वीरों को पोस्ट किया, जिसमें अलीशा के बचपन से लेकर अब तक के कई अनमोल पल नजर आए। तस्वीरों में सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने भी नजर आ रही हैं।

इस पोस्ट के साथ सुष्मिता सेन ने लिखा- "16वां जन्मदिन मुबारक हो शोनू अलीशा। मेरी नजरों में तुम सबसे प्यारी स्वीट सिक्स्टीन हो... मैं एक बहुत गर्वित मां हूं... जिसके पास सबसे कोमल दिल है और सबसे प्यारी मौजूदगी!"

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

उन्होंने आगे लिखा, "मैं तुम्हारी हर उपलब्धि को देखकर हैरान रह जाती हूं… और जानती हूं कि अभी बहुत कुछ बाकी है। तुम्हारे लिए एक जादुई साल इंतजार कर रहा है, मेरी शोनू! भगवान हमेशा तुम पर अपनी सबसे खास कृपा बरसाए… तुम्हारी किस्मत उतनी ही सुंदर हो जितनी तुम हो। हम 16वें साल की शुरुआत कर रहे हैं स्कूल कैप्टन के तौर पर! शाबाश! पार्टी टाइम रेने सेन, अलीशा सेन। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं!"

दूसरी तरफ काम की बात करें तो सुष्मिता को हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या 3' में देखा गया था, जो एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह शो एक स्वतंत्र महिला आर्या की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल होती है। 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News