सिर पर फूलों की चादर रख ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची हुमा कुरैशी, मन्नत का धागा बांध मांगी दुआ

Tuesday, May 14, 2024-08:45 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में हो रही है। सेट से कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में हुमा ने शूटिंग से वक्त निकालकर अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई।

PunjabKesari

 

हुमा कुरैशी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर दरगाह पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें हुमा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। लुक की बात करें तो हुमा ने व्हाइट सूट पेयर किया था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक दुपट्टा कैरी किया था।

PunjabKesari

 

हुमा ने बड़े से ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हुमा ने अपने सिर पर चादर और फूल रखे हैं। हुमा कुरैशी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अजमेर शरीफ, #सभी के लिए प्रार्थना ... सब्र शुक्र सुकून।' 

PunjabKesari

 

फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच इस बार कानूनी जंग देखने को मिलने वाली है। अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News