एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए इमरान हाशमी, सफल सर्जरी के बाद जारी रखेंगे काम
Sunday, Dec 21, 2025-01:38 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के चर्चित और रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई रिलीज़ या बयान नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, इमरान अपनी आने वाली फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। हालांकि, इलाज और सर्जरी के बाद अब वो दोबारा काम पर लौटने को तैयार हैं।

एक्शन सीन बना चोट की वजह
दरअसल, इमरान हाशमी राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक हाई-इंटेंस एक्शन सीन फिल्माते वक्त उनके पेट के टिश्यू फट गए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया और सर्जरी करनी पड़ी। राहत की बात यह रही कि ऑपरेशन सफल रहा।
डॉक्टरों की सलाह के बावजूद लिया बड़ा फैसला
सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इमरान को कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन एक्टर ने फिल्म के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए शूटिंग जारी रखने का फैसला किया। उनका मानना था कि अगर वे लंबा ब्रेक लेते हैं, तो इससे फिल्म की पूरी टीम और प्रोजेक्ट को नुकसान हो सकता है।
टीम के लिए दिखाई प्रोफेशनलिज़्म
इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी उन्होंने शूटिंग रोकने के बजाय काम जारी रखने को चुना, ताकि फिल्म की टाइमलाइन प्रभावित न हो। यह फैसला उनके फैंस और इंडस्ट्री दोनों के लिए काबिले-तारीफ है।
‘आवारापन 2’ को लेकर बढ़ी उत्सुकता
गौरतलब है कि ‘आवारापन 2’ साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘आवारापन’ का आधिकारिक सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पहले पार्ट की लोकप्रियता को देखते हुए फैंस लंबे समय से इसके दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ दिशा पाटनी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल मेकर्स ने रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
